MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के घर ईडी की टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम आरोपी की संपत्ति जब्त करने पहुंची है.
जिले के मिठनपुरा थाना इलाके के रामबाग मोहल्ला में ईडी की टीम पहुंची है. शेल्टर होम मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के ईडी की टीम लगातार नकेल कस रही है. ईडी पटना जोनल ऑफिस के सहायक निदेशक संतोष कुमार मंडल ने एसएसपी मनोज कुमार को पत्र भेजा था कि मंगलवार को ब्रजेश ठाकुर की संपत्ति जब्त होगी.
ब्रजेश की संपत्ति जब्ती को लेकर पूर्व से कवायद चल रही थी. टीमें मुजफ्फरपुर पहुंचकर ब्रजेश और उसकी संस्था की सभी संपत्तियों का आकलन कर रिपोर्ट ले जा चुकी हैं. बताया गया कि ईडी मुख्यालय के आदेश पर तीन सितंबर को प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर का निर्देश दिया गया था कि ब्रजेश ठाकुर और उसके परिवार के सदस्यों के एनजीओ सेवा संकल्प एवं विकास समिति की सभी संपत्तियों को कब्जे में लिया जाये.
क्या था बालिका गृह कांड का पूरा मामला
मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज ने अप्रैल, 2018 में बिहार के समाज कल्याण विभाग को राज्य के सभी शेल्टर होम में मौजूद युवतियों और बच्चियों की एक ऑडिट रिपोर्ट सौंपी थी. इसी रिपोर्ट में मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में मौजूद बच्चियों से दुष्कर्म व यौन शोषण का मामला सामने आया. मेडिकल जांच में शेल्टर होम की 42 में से 34 बच्चियों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी. मई, 2018 में ब्रजेश ठाकुर समेत 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. बाद में यह जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी.