BUXAR : बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर आ पहुंची है. एलजेपी के उम्मीदवार हुलास पांडे के मैदान में उतरने से यहां सियासी समीकरण बदल गया है. हुलास पांडे लगातार इलाके में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और उन्होंने विकास को अपने एजेंडे में सबसे ऊपर रखा है.
हुलास पांडे की नजर भूमिहार जाति के वोटर्स की एकजुटता पर है. हालांकि, उन्हें राजपूत-ब्राह्मण के साथ-साथ पिछड़े तबके के वोटर का भी साथ मिलने की उम्मीद है. लगातार वह ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. सिमरी, नैनिजोर, डुमरी, आशा पडरी समेत कई इलाकों में उन्होंने जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. लगातार क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क के दौरान यह वादा कर रहे हैं कि वह बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के गौरव को वापस लाने के लिए संघर्ष करेंगे.
हुलास पांडे लोगों को यह भरोसा दे रहे हैं कि अगर उनकी जीत हुई तो वह ब्रह्मपुर के विकास को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे. चिराग पासवान के नेतृत्व में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के एजेंडे को लागू किया जाएगा. साथ ही साथ बेरोजगारों के लिए रोजगार की व्यवस्था भी की जाएगी. किसानों को इलाके में सिंचाई की सुविधा मिले इसके दिशा में भी काम किया जाएगा.