PATNA : अब अगले साल से जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) की बहाली बीपीएससी के माध्यम से की जाएगी. इसके लिए परिवहन विभाग ने प्रारूप तैयार कर लिया है.
जिला परिवहन पदाधिकारी कैडर गठन के लिए परिवहन विभाग ने एक कमेटी गठित की थी. जिसने प्रारुप तैयार कर लिया है. अब अगले महीने प्रस्ताव तैयार कर सामान्य प्रशासन विभाग के पास भेजा जाएगा. जहां से मंजूरी मिलते ही कैबिनेट के पास भेजा जाएगा.
बता दें कि परिवहन विभाग में जिला परिवहन पदाधिकारी का अपना कैडर नहीं था. साल 2010 से विभाग कैडर बनाने में जुटा था, पर सफलता नहीं मिल सकी. अभी तक बिहार प्रशासनिक अधिकारी के अफसर ही डीटीओ के पद पर तैनात हैं. डीटीओ की कमी के कारण एक अफसर के पास दो जिलों का प्राभर रहता था. कैडर बन जाने के बाद परिवहन विभाग कैडर के अधिकारी इस पद पर तैनात होंगे.
हर साल परिवहन विभाग डीटीओ की रिक्तियां बिहार लोक सेवा आयोग के पास भेजेगा और फिर बीपीएससी डीटीओ की बहाली करेगा. डीटीओ के 60 फिसदी सीट बीपीएससी से बहाली होगी और 40 फिसदी सीटों पर एमवीआई की प्रोन्नति से भरा जाएगा.