BPSC: सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें रिजल्ट

BPSC: सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां देखें रिजल्ट

PATNA: BPSC ने असिस्टेंट इंजीनियर (असैनिक) भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यह भर्ती प्रक्रिया पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, योजना एवं विकास विभाग में कुल 1257 रिक्तियों के लिए चल रही थी। परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आज जारी  किया गया है। 


गौरतलब है कि लिखित परीक्षा का परिणाम 24 जनवरी 2021 को घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद इंटरव्यू के लिए कुल 3107 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। कोरोना की जांच के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल किया गया था। कोरोना की जांच के दौरान 75 अभ्यर्थी संक्रमित पाए गए थे। इनका इंटरव्यू बाद में लिया गया। 25 से 27 जून तक इन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ था।


 बिहार लोक सेवा आयोग ने पहली बार इतनी अधिक संख्या में असैनिक इंजीनियरों का चयन किया है। बीपीएससी की अनुसार सबसे अधिक पद जल संसाधन विभाग में हैं। इसमें कुल 284 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके बाद योजना एवं विकास विभाग में 270 पद और ग्रामीण कार्य विभाग में 250 पद वही पथ निर्माण विभाग में 236 पद है रिक्त है। सबसे कम 31 पद लघु जल संसाधन विभाग में है जिसे भरा जाएगा। 


यहां देखें रिजल्ट