बड़ी खबर : BPSC पीटी परीक्षा के पहले बदले गए 8 एग्जाम सेंटर, मंगलवार को होगी परीक्षा, देखें किन जिलों में परीक्षा केंद्रों का हुआ बदलाव

बड़ी खबर : BPSC पीटी परीक्षा के पहले बदले गए 8 एग्जाम सेंटर, मंगलवार को होगी परीक्षा, देखें किन जिलों में परीक्षा केंद्रों का हुआ बदलाव

PATNA : मंगलवार को होनेवाली BPSC पीटी परीक्षा के ठीक पहले आयोग ने तीन जिलों में आठ परीक्षा केंद्रों को बदल दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने 15 अक्टूबर को होने वाली एग्जाम के लिए खगड़िया, मुजफ्फरपुर और जहानाबाद जिलों में परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है. तीनों जिलों में कुल 8 परीक्षा केंद्रों का बदलाव किया गया है. जबकि आरा (भोजपुर) और मुजफ्फरपुर जिले में दो परीक्षा केंद्रों के नाम में आंशिक बदलाव किया गया है. 


आयोग ने खगड़िया जिले के एक परीक्षा केंद्र में बदलाव की सूचना जारी की है खगड़िया जिले के SLDAV पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर खगड़िया परीक्षा केंद्र को सीताराम मेमोरियल उच्च विद्यालय सन्हौली खगड़िया में स्थानांतरित कर दिया है. इस परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों का अनुक्रमांक 314091 से लेकर 314890 है. 


इसके अलावा में आयोग ने दो परीक्षा केंद्रों के नाम में आंशिक सुधार किया है. मुजफ्फरपुर के एमबीएल इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर के नाम में सुधार करते हुए एमबीबीएल इंटर कॉलेज मुजफ्फरपुर और आर्यन रेजिडेंशियल स्कूल जीरो माइल आरा के नाम में सुधार करते हुए आर्यन रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल गोरहना रोड आरा किया गया है.