BPSC के नए पैटर्न का विरोध, अभ्यर्थी आज आयोग का करेंगे घेराव

BPSC के नए पैटर्न का विरोध, अभ्यर्थी आज आयोग का करेंगे घेराव

PATNA : BPSC के नए पैटर्न का विरोध शुरू हो गया है। इसको लेकर अभ्यर्थी आज 11 बजे से आयोग का घेराव करने वाले हैं। 67 वीं PT के नए पैटर्न का विरोध किया जा रहा है। अभ्यर्थी परसेंटाइल सिस्टम का विरोध करते हुए आयोग का घेराव करेंगे। दरअसल, अभ्यर्थियों को आश्वासन नहीं मिलने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है। 



आपको बता दें, BPSC के 67 वीं PT के लिए नया पैटर्न तैयार किया गया है। इसमें परसेंटाइल सिस्टम ऐड कर दिया गया है, जिसके कारण अब अभ्यर्थियों की नाराज़गी साफ़ तौर पर देखी जा रही है। इनका कहना है कि आयोग की तरफ से हमें आश्वासन भी नहीं दिया जा रहा है। अगर हमें आंदोलन भी करने की नौबत आएगी तो हम वह भी करेंगे। आज दोपहर 11 बजे से अभ्यर्थी आयोग का घेराव करते दिखेंगे।




गौरतलब है कि पेपर लीक के कारण बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 रद्द कर दी गई थी। इसकी नई तारीख का ऐलान तो हो गया, लेकिन इस बार परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किये गए हैं। आयोग का कहना है कि पेपर लीक होने के कारण ही ये फैसला लिया गया है और इस बार किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी।