BPSC एग्जाम देने से पहले जान लें गाइडलाइन्स, सेंटर में प्रवेश पाने के लिए ये है जरूरी

BPSC एग्जाम देने से पहले जान लें गाइडलाइन्स, सेंटर में प्रवेश पाने के लिए ये है जरूरी

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं प्रारंभिक एग्जाम के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी है। 12 फरवरी को बीपीएससी परीक्षा का आयोजन करने जा रही है। एग्जाम के लिए आयोग ने राज्य में अलग-अलग परीक्षा केंद्र को बनाया है। 


बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी को करने जा रही है। बीपीएससी परीक्षाओं में लगातार हो रहे पेपर लीक को लेकर इस बार बीपीएससी काफी सर्तक है। इसको लेकर बीपीएससी ने अब अपनी गाइडलाइन्स जारी की है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in  पर जा कर जारी की गई नोटिस को देख सकते हैं। इस परीक्षा में अगर कोई परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के साथ पकड़े जाते हैं तो वो अगले पांच साल तक बीपीएससी की परीक्षा नही दे सकेंगे। वहीं अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा को लेकर कोई गलत अपवाह फैलाते हैं तो उन्हें तीन साल के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा। 


दरअसल, बीपीएससी ने परीक्षा के पहले अपनी गाइडलाइन्स जारी की है, जिसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश दिया है। परीक्षार्थियों को बताया गया है कि अगर वो 11 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पर आते हैं तो उन्हें प्रवेश नहीं दी जाएगी। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले ही प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जाएगा। वहीं 9.30 से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने के लिए प्रवेश मिलने लगेगा। वहीं परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देते हुए मार्कर, सफेद द्रव, ब्लेड, इरेजर और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस इत्यादि का उपयोग नहीं कर सकते हैं। अगर वो इनका इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको पांच सालों के लिए परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा। 


साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग ने दिव्यांग छात्रों के लिए परीक्षा को परीक्षा केंद्र में ग्राउंड प्लोर पर कराने का इंतजाम किया है। साथ अगर दिव्यांग छात्रों को परीक्षा लिखने के लिए लाइटर चाहिए तो वे इंटर के छात्रों की मदद ले सकते हैं। साथ ही इन परीक्षार्थायों के लिए 40 मिनट का ज्यादा समय दिया जाएगा।