ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नीतीश कुमार ने 6 बड़ी सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास, यातायात होगा सुगम Bihar Crime News: सात दिनों के भीतर 5 करोड़ नहीं दिए तो.., बिहार के कारोबारी को नेपाली नंबर से मिली धमकी; करीबी निकला मास्टरमाइंड Bihar Crime News: सात दिनों के भीतर 5 करोड़ नहीं दिए तो.., बिहार के कारोबारी को नेपाली नंबर से मिली धमकी; करीबी निकला मास्टरमाइंड Success Story: 35 लाख की नौकरी ठुकराकर चुनी सिविल सेवा, जानिए… IPS अर्चित चंदक की कहानी Success Story: 35 लाख की नौकरी ठुकराकर चुनी सिविल सेवा, जानिए… IPS अर्चित चंदक की कहानी BIHAR NEWS : प्लेस ऑफ सेफ्टी में बाल कैदी की मौत, परिजनों ने मारपीट कर हत्या का लगाया आरोप Bihar News: त्योहारों में बिहार आनेवाले लोगों को नीतीश सरकार ने दी बड़ी सौगात, बसों के किराए में मिलेगी विशेष छूट; जानिए.. Bihar News: त्योहारों में बिहार आनेवाले लोगों को नीतीश सरकार ने दी बड़ी सौगात, बसों के किराए में मिलेगी विशेष छूट; जानिए.. BIHAR NEWS : त्योहारों पर दिल्ली से बिहार आना होगा आसान, इस दिन से शुरू होगी यह सुविधा Teacher Vacancies: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका, 35 हज़ार से अधिक पदों पर आई बहाली; इस तरह भरें फॉर्म

BPSC Candidate Protest: अजब-गजब की राजनीति ...तो चिराग पासवान की वजह से BPSC परीक्षार्थियों से CS ने की मुलाकात ? उपलब्धि लेने की मची होड़

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Mon, 30 Dec 2024 04:05:21 PM IST

BPSC Candidate Protest: अजब-गजब की राजनीति ...तो चिराग पासवान की वजह से BPSC परीक्षार्थियों से CS ने की मुलाकात ? उपलब्धि लेने की मची होड़

- फ़ोटो

BPSC Candidate Protest: बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC) की 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना में पिछले कई दिनों से प्रदर्शन जारी है. रविवार को राजधानी की सड़कों पर संग्राम हुआ, पुलिस ने वाटर कैनन और लाठीचार्ज कर आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. अगले दिन सोमवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा(Chief Secretary amrit lal meena) ने बीपीएससी अभ्यर्थियों(BPSC Candidate) के डेलीगेशन से मुलाकात की है. इस पर भी उपलब्धि लेने की कोशिश शुरू हो गई है. लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भले ही विदेश दौरे पर हों, लेकिन उपलब्धि लेने को लेकर सबसे आगे कूद गए हैं. 

उपलब्धि लेने की मची है गजब की होड़

खबर है कि चिराग पासवान कुछ दिनों से परिवार के सदस्यों के साथ विदेश दौरे पर हैं. पार्टी के नेता भी अपने सुप्रीमो की विदेश यात्रा पर खुलकर बोलने से बच रहे हैं. चिराग पासवान भले ही विदेश दौरे पर हों, लेकिन उपलब्धि लेने में बिहार के नेताओं से आगे निकल गए हैं. आज जब बीपीएससी परीक्षार्थियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात की, इसके बाद चिराग पासवान ने दावा किया कि, यह मुलाकात उनकी वजह से हुई है. हालांकि मुलाकात से पहले चिराग पासवान ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उनकी बात मुख्यमंत्री से हुई है. मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद मीडिया में खबर आई, इसके बाद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी है. 

चिराग पासवान ने आपने 'एक्स' पर लिखा है. बिहार के युवाओं और BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दों को लेकर NDA सरकार के प्रमुख सहयोगी होने के नाते मैंने बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है. जिसके परिणामस्वरूप सरकार की ओर से मुख्य सचिव (जो सरकार के सबसे बड़े अधिकारी होते हैं ) ने अभ्यर्थियों और छात्रों के साथ संवाद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही इस पहल के सार्थक परिणाम दिखेंगे. यह हमारी सरकार की सकारात्मक सोच और छात्रों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है।

मैं अभ्यर्थियों से भी अपील करता हूं कि वे शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीके से अपनी बातों को सरकार के समक्ष रखें.किसी भी राजनीतिक व्यक्तियों के बहकावे में आने से बचें। यह मुद्दा पूर्ण रूपेण युवाओं के भविष्य और बिहार के विकास से जुड़ा है, जिसे राजनीति से ऊपर रखकर हल किया जाना चाहिए।  हमारी पार्टी हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है। कुछ राजनीतिक व्यक्ति और दल जो छात्रों को भटकाने का काम कर रहें है , ये गलत है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए छात्रों का इस्तेमाल करना कतई उचित नहीं है। 

मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले को लेकर सजग हैं. सरकार छात्रों की हर संभव मदद के लिए प्रयासरत है। कल पटना में हुए छात्रों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल का मैं कभी समर्थक नहीं रहा , पुलिस को संयम बरतना चाहिए। छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हैं तो उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से समझा कर उनकी समस्याओं के निदान के लिए प्रयास करना चाहिए , न कि लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल। मैंने मुख्यमंत्री से इस बात को भी कहा है कि ऐसे पुलिस अधिकारी जो ऐसे कार्यों में संलिप्त पाए जाते है उनपर भी कानून कार्रवाई की जानी चाहिए.