PATNA : बीपीएससी 68वीं संयुक्त मेंस प्रतियोगिता परीक्षा का आज पहला दिन है। आज पहले दिन जीएस वन की परीक्षा होगी। इसको लेकर राजधानी पटना में 7 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 3444 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा अवधि के दौरान किसी अभ्यर्थी को सेंटर भवन छोड़ने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से प्रमुख परीक्षा में आंशिक संशोधन किया गया है। सामान्य अध्ययन प्रथम और द्वितीय 300-300 अंकों का होगा। पहली बार इस परीक्षा में निबंध विषय को सम्मिलित किया गया है, जो 300 अंक का है। मुख्य परीक्षा के लिए मेधा का निर्धारण सामान्य अध्ययन प्रथम और द्वितीय के साथ साथ निबंध विषय में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा। सब्जेक्टिव परीक्षाओं को लिखने का माध्यम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में से एक होगा, जिसको अभ्यर्थियों को उत्तर पुस्तिका में दर्ज करना है।
मालूम हो कि, इस परीक्षा के लिए पटना में 7 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। इनमें बांकीपुर गर्ल्स स्कूल, कमला नेहरु विद्यालय, गर्दनीबाग गर्ल्स स्कूल, पटना हाई स्कूल, पटना कॉलेजियट स्कूल और बीएन कॉलेजिएट स्कूल शामिल हैं। आज के दिन पहले शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक दूसरी पाली की शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगा। इसके बाद 12 मई को जीएस वन, 17 मई - पहली पाली में जीएस टू और दूसरी पाली में सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। उसके बाद अंतिम दिन यानि 18 मई को पहली पाली में निबंध और दूसरी पाली में वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी।
आपको बताते चलें कि,अभ्यर्थियों को एग्जाम हॉल में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री और व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है। यह सामग्री अभ्यर्थी के पास मिलता है तो अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। पकड़े जाने वाले अभ्यर्थियों को पांच साल तक आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।