1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Apr 2021 05:38:26 PM IST
- फ़ोटो
DESK: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है वही बॉलीवुड में भी कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार और गोविंदा समेत कई बॉलीवुड स्टार भी कोरोना संक्रमित पाए गए। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
कटरीना ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस को शेयर किया है। कटरीना ने सोशल मीडिया पर यह लिखा कि "कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैनें खुद को आइसोलेट कर लिया है और अब होम क्वारनटीन में रहूंगी"
कटरीना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'मैं अपने डॉक्टरों द्वारा दी जा रही सभी गाइडलाइंस और प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हूं। मेरे साथ संपर्क में रहे सभी लोगों से अपील कर रही हूं कि वो भी अपना टेस्ट करा लें। आप सभी के प्यार और सपोर्ट की शुक्रगुजार हूं। प्लीज सेफ रहें और अपना ख्याल रखे"
गौरतलब है कि हाल ही कटरीना कैफ के कथित बॉयफ्रेंड एक्टर विक्की कौशल भी कोरोना संक्रमित पाए गये थे। इससे पहले अक्षय कुमार और गोविंदा सहित बॉलीवुड के कई स्टार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं।