MUMBAI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी (Misti Mukherjee) का निधन हो गया है. उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि किटो डायट के कारण उनकी दोनों किडनियां फेल गई थीं, जिसके चलते उनका निधन हो गया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी बंगाली और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मिस्टी ने बेंगलुरु में अंतिम सांस ली है. किडनी फेलियर के चलते उनकी जान गई है. उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक मिस्टी के करीबी दोस्त राजू करिया ने अभिनेत्री के निधन पर शोक जाहिर किया है.
उन्होंने लिखा है कि 'मेरी और उनकी 10 साल से बहुत अच्छी दोस्ती थी. अभी हाल ही में हम एक पार्टी के दौरान मिले थे. तब उन्होंने मुझसे कहा था कि साल 2020 जाने के बाद हम कुछ हंगामा करेंगे. मुझे नहीं पता था कि वह इतना बड़ा हंगामा करके चली जाएंगी.'
आपको बता दें कि साल 2020 में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा है. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान आदि के नाम शामिल हैं.