बोधगया पहुंचे दलाई लामा; 6 जनवरी तक करेंगे प्रवास, देश-विदेश से पहुंचेंगे 50हजार बौद्ध श्रद्धालु

बोधगया पहुंचे दलाई लामा; 6 जनवरी तक करेंगे प्रवास, देश-विदेश से पहुंचेंगे 50हजार बौद्ध श्रद्धालु

GAYA: तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा आज बोधगया पहुंचे हैं। जहां उनका परंपरागत तरीके से भव्य स्वागत किया गया।  तय कार्यक्रम के तहत वो बोधगया में 6 जनवरी तक प्रवास करेगें।इस दौरान कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे जिसमें देश-विदेश से 50 हजार से ज्यादा बौद्ध श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। 

विशेष फ्लाइट से गया एयरपोर्ट पहुंचे दलाई लामा का जिला प्रशासन की ओर से डीएम और एसएसपी स्वागत किया। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा घेरे में प्रवास स्थल तिब्बत मोनास्ट्री पहुंचे। धर्मगुरु के स्वागत में श्रद्धालु घंटों से कतारबद्ध खड़े रहे। दलाई लामा को देखते ही उनकी आंखें नम हो गईं।

दलाईलामा के आवासन स्थल तिब्बत मंदिर की सुरक्षा की कमान अर्द्धसैनिक बल ने संभाल रखी है। इसके अलावा दलाई लामा के निजी सुरक्षाकर्मी प्रवेश द्वार से लेकर आवासन स्थल में चारों ओर तैनात हैं। गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया की धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है तथा देश के दूसरे एजेंसी भी दलाई लामा के सुरक्षा में लगे हुए है

तय कार्यक्रम के तहत वो बोधगया में 6 जनवरी तक प्रवास करेगें। मिली  जानकारी के मुताबिक बोधगया प्रवास के दौरान दलाईलामा कालचक्र मैदान में 2 और 3 जनवरी को शान्तिदेव ए गाइड टू द बोधिसत्व पर विशेष टीचिंग देंगे। 6 जनवरी को अवलोकितेश्वर की दीक्षा और मंजुश्री पर प्रवचन देंगे।