बोधगया में कोरोना संक्रमित मिली एक विदेशी महिला, किया गया आइसोलेट

बोधगया में कोरोना संक्रमित मिली एक विदेशी महिला, किया गया आइसोलेट

GAYA: बोधगया में एक विदेशी महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। ताइवान से 5 दिनों की टूर पर बोधगया घूमने आई महिला की RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को आइसोलेट किया गया है। वही विदेशी महिला के संपर्क में आए लोगों का भी कोविड टेस्ट कराया गया लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 


बता दें कि गया में कोरोना के दो एक्टिव मरीज अब हो गये हैं। वही प्रदेश में कोरोना के 31 एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में छह नए कोविड मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गया,समस्तीपुर, वैशाली और मुंगेर में एक-एक और सहरसा में दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत कम हो गया है। प्रदेश के लिए यह अच्छी बात है कि कई जिलों में तो कोरोना के नए मरीज ही नहीं मिल रहे हैं। 


कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या के बीच लगातार कोरोना की जांच की जा रही है। इसी बीच गया के बोधगया में एक विदेशी महिला कोरोना पाजिटिव मिली हैं। ताइवान से आई 42 वर्षीय महिला की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। 


बताया जाता है कि ताइवान से आई विदेशी महिला को गया से दिल्ली जाना था लेकिन इस दौरान जब उसकी कोरोना जांच करायी गयी तब रिपोर्ट पॉजिटिव आने से महिला भी घबरा गयी। महिला को फिलहाल आइसोलेट किया गया है। वही महिला के संपर्क में आए लोगों का भी कोविड टेस्ट कराया गया लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।