बोधगया दौरे पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, दलाई लामा इंस्टीट्यूट ऑफ नालंदा ट्रेडिशन का किया शिलान्यास

बोधगया दौरे पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, दलाई लामा इंस्टीट्यूट ऑफ नालंदा ट्रेडिशन का किया शिलान्यास

GAYA : केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू आज बिहार दौरे पर हैं। केंद्रीय कानून मंत्री बोधगया में है और वहां उन्होंने दलाई लामा इंस्टीट्यूट ऑफ नालंदा ट्रेडीशन का शिलान्यास किया है, इसकी स्थापना होने जा रही है। आज केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने दलाई लामा की मौजूदगी में इंस्टीट्यूट के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर शिलान्यास किया। किरण के अलावा बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी भी इस मौके पर मौजूद थे।


इस इंस्टीट्यूट के भवन के लिए दलाई लामा ट्रस्ट को बिहार सरकार ने 30 साल के लिए 30 एकड़ भूमि देने की मंजूरी दी है। यह भूखंड मगध विश्वविद्यालय के गेट नंबर 2 के पास है। नालंदा परंपरा यानी प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय जिसमें तमाम साहित्यिक गतिविधियों के साथ-साथ नालंदा कल्चर को लेकर रिसर्च के लिए इस इंस्टिट्यूट की स्थापना की जा रही है।


बता दें कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा इन दिनों बोधगया के प्रवास पर हैं। बोधगया के कालचक्र मैदान में तीन दिनों का टीचिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया था जिसमें देश विदेश के सैकड़ों लोग शामिल हुए। टीचिंग कार्यक्रम के बाद आज केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू आज बोधगया पहुंचे और उन्होंने दलाई लामा इंस्टीट्यूट ऑफ नालंदा ट्रेडीशन का शिलान्यास किया है। दरअसल, नालंदा परंपरा प्राचीन नालंदा विवि की है, जिसमें नागार्जुन, असंग सहित अन्य का अधिक योगदान है। नालंदा परंपरा से ही बौद्ध धर्म वैश्विक हुआ।