1st Bihar Published by: Updated Wed, 20 May 2020 09:23:39 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वॉरियर्स बीएमपी के 12 जवानों ने कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल कर ली है. संक्रमण के 7 दिन बाद ही संक्रमित 12 जवानों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें कि संक्रमित 13 जवानों के सैंपल दोबारा जांच के लिए सोमवार को लिए गए थे, इनमें से 12 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 1 जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार बीएमपी के संक्रमित जवान अभी बीएमपी कैंपस में बने आइसोलेशन सेंटर में रह रहे थे.
जिनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है उनको बीएमपी से हटाकर बामेती में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. वहां 7 दिन रहने के बाद वे ड्यूटी ज्वाइन करेंगे. जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है उनमें से आठ और 11 मई को संक्रमण का पता चला था. बता दें कि बीएमपी के कुल 47 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इनमें से बीएमपी-14 में 46 और बीएमपी-5 के एक जवान पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव मिलने की डेट के सात दिन बाद ही अन्य जवानों की दोबारा जांच कराई जा रही है. जैसे ही रिपोर्ट निगेटिव आएगी उन्हें बामेती क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा.