MUNGER: बिहार के मुंगेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बेखौफ अपराधियों ने बीएमपी जवान अमन यादव उर्फ बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के कारण हथियारबंद अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
बीएमपी जवान बबलू यादव की हत्या बसुदेवपुर ओपी क्षेत्र के आईटीसी स्थित बजरंगबली मंदिर के पास की गयी। हत्या की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। बताया जाता है कि मृतक बाजार से अपने घर जा रहे थे तभी अपराधियों ने घेरकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुंगेर के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा निवासी बीएमपी जवान अमन कुमार उर्फ बबलू यादव जो बीएमपी 7 कटिहार में सिपाही के पद पर पदस्थापित थे और वर्तमान में दरभंगा एयरपोर्ट पर तैनात थे। कल ही छुट्टी मिलने पर अपने परिवार के साथ घर आये हुए थे। मृतक के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम वासुदेवपुर ओपी के पीछे स्थित टुन्नी हाथ में अपने दूसरे बंद पड़े घर की सफाई कर बाइक से शाम लगभग 6 बजे वापस लौट रहा था। तभी घर से थोड़ी दूर आईटीसी के समीप बजरंगवली चौराहा पर वो जैसे पहुंचा पहले से ही घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने बीएमपी जवान के सर में गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
वहीं बीएमपी जवान की हत्या की सूचना लोगों ने वासुदेवपुर ओपी और उसके घरवालों को दी। हत्या की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया और सभी का रो- रो के बुरा हाल है । सूचना मिलने के बाद मौके पे डीएसपी सदर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है । मृतक जवान की बीबी नर्मता देवी और फुआ विमला देवी ने बताया की किस ने अमन की हत्या की उन्हें नही पता है । वह दूसरे घर का साफ सफाई का काम करा लौट रहा था की अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी ।
वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी सदर ने राजेश कुमार ने बताया की घटना की सूचना पे मौके पर पुलिस पहुंच । टेक्निकल एविडेंस जुटाने में जुट गई है । परिजनों के के द्वारा अभी तक एफआईआर नही कराया गया है । घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है । फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है । पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।