BJP विधायक बचौल के बयान पर विधानसभा में बवाल, विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग

BJP विधायक बचौल के बयान पर विधानसभा में बवाल, विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग

PATNA : बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल के बयान पर आज बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. हरी भूषण ठाकुर के बयान पर विपक्षी विधायकों ने सरकार को घेरते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की. दरअसल, बीजेपी विधायक ने मुसलमानों से मताधिकार का अधिकार छीन लेने की बात की थी. इसको लेकर विधानसभा में जबरदस्त बवाल देखने को मिला है.


विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 11:00 बजे भाकपा माले समेत अन्य विपक्षी दल के विधायक सदन में उठ खड़े हुए. इसके बाद भाकपा माले के विधायक वेल में आ गए और हाथों में लेकर लेकर प्रदर्शन करने लगे. विधानसभा अध्यक्ष के समझाने के बावजूद भी भाकपा माले के विधायक अपनी जगह पर नहीं गए और प्रश्नोत्तर काल हंगामे के बीच चलता रहा. 


सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई. पहले राष्ट्रगान हुआ उसके बाद प्रश्नोत्तर काल शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. माले विधायक हंगामा करते वेल में पहुंच गये. माले विधायकों के समर्थन में राजद और कांग्रेस भी मेज पीट रहे थे. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर की सदस्य्ता ख़तम करने की मांग कर रहे हैं.