BJP विधानमंडल दल की बैठक आज, शीतकालीन सत्र को लेकर तय होगी रणनीति; CM नीतीश देंगे महागठबंधन नेताओं को टास्क

BJP विधानमंडल दल की बैठक आज, शीतकालीन सत्र को लेकर तय होगी रणनीति; CM नीतीश देंगे महागठबंधन नेताओं को टास्क

PATNA : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नीतीश सरकार को तमाम मुद्दों पर घेरने के लिए बीजेपी विधानमंडल दल की आज बैठक होगी। इस बैठक में कई मुद्दों पर सरकार को घेरने पर रणनीति तैयार होगी। भाजपा मुख्य रूप से शिक्षक बहाली में धांधली, राज्य में बढ़ते अपराध ग्राफ, जातीय गणना रिपोर्ट में गड़बड़ी को लेकर अपनी रणनीति तैयार करेगी। 


दरअसल, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज शाम को होगी। यह बैठक नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास एक पोलो रोड में होने वाली है ,इस बैठक में सत्र के दौरान भाजपा द्वारा अपनाई जाने वाली विशेष रणनीति पर चर्चा होगी। पार्टी नेताओं के अनुसार इस बैठक में पार्टी सरकार को कई मोर्चे पर घेरने की कोशिश करेगी। इसी की रणनीति सोमवार की बैठक में तय होगी।


वहीं, इस बैठक को लेकर  भाजपा के विधान पार्षद डॉ संजय मयूख ने कहा कि सोमवार से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र भले ही छोटा है लेकिन हम सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के लोग प्रदेश में बढ़े अपराध व भ्रष्टाचार के मसले पर सरकार को घेरेंगे। जातिगत सर्वे के कारण पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग को घाटा हुआ है। इसमें कुछ विशेष वर्गों को विशेष महत्ता दी गई है। सरकार तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है। ऐसे में इस सरकार का पुरजोर विरोध होगा।


उधर,दूसरी तरफ विधानमंडल के विंटर सेशन को लेकर महागठबंधन विधायक दलों की बैठक आठ नवंबर को होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक विधानमंडल के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद होगी। बैठक में मुख्यमंत्री सदस्यों के समक्ष अपनी बात रखेंगे और चलते सत्र को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे।