BJP सांसद का निधन, जनवरी में हुए थे कोरोना संक्रमित

BJP सांसद का निधन, जनवरी में हुए थे कोरोना संक्रमित

DESK : इस वक्त की बड़ी खबर भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई आ रही है, जहां बीजेपी के मध्य प्रदेश के खंडवा से सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है.  नंद कुमार सिंह चौहान उर्फ नंदू भैया का जनवरी में कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा था पर एक माह पहले तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, जहां सोमवार की देर रात उनका निधन हो गया. 

 नंद कुमार सिंह 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जहां से स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली शिफ्ट किया घया था. वह साल 2019 में छठी बार मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा से सांसद चुने गए थे.

नंद कुमार सिंह निमाड़ के बुरहानपुर जिले के शाहपुर के रहने वाले थे. उनका जन्म 8 सितंबर 1952 को खंडवा जिले के शाहपुर में हुआ था. BJP सांसद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने शोक प्रकट किया है. बता दें कि कोरोना के कारण अब तक कई राजनेताओं  का  निधन हो चुका है. रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का भी कोरोना की वजह से निधन हुआ था.