BJP सांसद के रिश्तेदार के घर पर बम से हमला, धमाके से दहला इलाका; मौके पर मची अफरा-तफरी

BJP सांसद के रिश्तेदार के घर पर बम से हमला, धमाके से दहला इलाका; मौके पर मची अफरा-तफरी

MUZAFFARPUR: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बीजेपी सांसद अजय निषाद के एक रिश्तेदार के घर के बाहर जोरदार धमाका हुआ है। धमाके के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश में घर के बाहर सुतली बम फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश की गई है।


दरअसल, काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली स्थित एकलव्य पथ में उसे समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात बदमाशों ने एक घर के सामने सुतली बम फोड़ा। अचानक धमाके की आवाज के बाद पूरे इलाके में लोग खौफजदा हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन फानन में मौके पर पहुंची काजीमोहम्मदपुर थाना की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


जिस घर के आगे यह घटना घटी है वह मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद के रिश्तेदार का घर है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मोहल्ला में हो रहे नाला निर्माण के समय उक्त घर के चार दिवारी से सटा हुआ नाला बनाया जा रहा था, जिसका विरोध घर वालों ने किया था। सांसद के रिश्तेदार घर की बाउंड्री से अलग हटकार नाला निर्माण की बात कह रहे थे ताकि घर की बाउंड्री सुरक्षित रहे। इसी बात को लेकर नाला निर्माण कर रहे ठेकेदार और कुछ स्थानियों के बीच कहा सुनी हो गई और इसी को लेकर सुतली बम फोड़ा गया है।


घटनास्थल पर किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। घटना सांसद के रिश्तेदार के घर के बाहर की है ऐसे में पुलिस अलर्ट हो गई है और छानबीन कर रही है। पूरे मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के साथ घटनास्थल पर पुलिस की टीम के साथ अन्य जांच दल को भेज दिया गया है। किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। सभी बिंदुओं पर पुलिस की टीम जांच कर रही है।