BJP सांसद के बेटे को मारी गोली, फायरिंग करते भागे अपराधी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Mar 2021 07:43:05 AM IST

BJP सांसद के बेटे को मारी गोली, फायरिंग करते भागे अपराधी

- फ़ोटो

DESK : पुलिस और सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर लाख दावे कर ले लेकिन हालात को देखते हुए कानून-व्यवस्था पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सवाल खड़ा होने लगा है. 

ताजा मामला लखनऊ में मड़ियाव क्षेत्र के छठामील चौराहे की है, जहां अपराधियों ने बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे को गोली मार दी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बुधवार की अहले सुबह आयुष मिड़ियांव होकर घर लौट रहा था, तभी छठा मील के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी. 

खबर के मुताबिक गोली लगने के बाद आयुष को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. आयुष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.