1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Jan 2021 12:08:43 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्शी की तबीयत में पहले से सुधार हु.आ है. पटना के पारस हॉस्पिटल में शम्शी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर लिया गया है. उनकी कनपटी में फंसी गोली को भी डॉक्टरों ने निकाल लिया है राहत की खबर यह है कि शम्शी अब बेहोशी से होश की हालत में लौट रहे हैं.

होश में आने पर अब BJP प्रवक्ता शम्शी अपने परिवार के लोगों को पहचान रहे हैं. उनके बेटे समेत परिवार के अन्य लोग इस वक्त अस्पताल में मौजूद हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव आज सुबह जब शम्शी का हाल-चाल लेने पहुंचे तो उस वक्त भी वह हल्के होश में थे.

बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता शम्शी को मंगलवार को उस वक्त गोली मार दी गई थी जब कॉलेज जा रहे हैं. घटना के वक्त मौजूद उनके ड्राइवर ने बताया कि शम्शी को जिस कॉलेज के पास गोली मारी गई है वहां पर वह पढ़ाते हैं. ‘सर जमालपुर कॉलेज गए थे. कॉलेज खत्म होने के बाद वहां से वह निकल रहे थे. इस दौरान गेट पर बहुत सारे लड़के खड़े थे. देखकर उन्हें कहा कि गाड़ी घुमायाओ. वह नीचे उतर गए और वह गाड़ी घुमाने लगा. इस दौरान ही किसी ने गोली मार दी. एक प्रोफेसर चिल्लाने लगे. बोले की शम्शी सर गिर गए. जिसके बाद एक प्रोफेसर और हम उनके गोली लगने के बाद उन्हे हॉस्पिटल लेकर गए.’