भाजपा पर जाप का हमला, राजू दानवीर ने कहा.. मुद्दों से भटकाने के लिए जनसंख्‍या नियंत्रण कानून ला रही बीजेपी

1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Jul 2021 05:11:10 PM IST

भाजपा पर जाप का हमला, राजू दानवीर ने कहा.. मुद्दों से भटकाने के लिए जनसंख्‍या नियंत्रण कानून ला रही बीजेपी

- फ़ोटो

PATNA : उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण की मसौदा नीति आते ही देश में जनसंख्‍या नियंत्रण कानून पर चर्चा तेज हैं. जनसंख्‍या नियंत्रण कानून को लेकर जान अधिकार पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.  जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्‍यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि चुनाव के वक्‍त भाजपा जनता को ज्‍वलंत मुद्दों से भटकाने के लिए जानबूझ कर यह कानून ला रही है, ताकि हिंदु-मुस्लिम ध्रुवीकरण के जरिये वे वोटरों को साध सकें. 


राजू दानवीर ने इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपने पांच साल सिर्फ नफरत फैलाने में लगाए। जनता ने वहाँ जिस काम के लिए उन्‍हें चुना था, योगी सरकार उसमें पूरी तरह से फेल रही। चाहे वो लॉ एंड ऑर्डर का मामला हो, या कोरोना काल में बद्दतर मेडिकल सुविधाओं का। योगी सरकार में यूपी में जातिगत और धार्मिक उन्‍माद ने डर पैदा करने का काम किया। शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य व अन्‍य चीजों को लेकर सरकार पूरी तरह से फेल रही, नतीजा अब जब चुनाव का वक्‍त है और जनता में उनके खिलाफ आक्रोश है तो बीजेपी जनता को मुख्‍य मुद्दों से भटकाने के लिए अब नया शिगूफा छोड़ रही है। 


उन्‍होंने कहा कि जनसंख्‍या नियंत्रण से पहले महंगाई नियंत्रण जरूरी है, और कोई भी काम फोर्सफुली नहीं किया जा सकता है। लोगों को जागरूक करने के लिए बीजेपी अपने मंत्री और जनप्रतिनिधियों से इस्तीफा ले। बीजेपी चुनाव के वक्‍त जानबूझकर ऐसे मुद्दे लाती है, जिससे जनता मुख्‍य मुद्दों से भटक कर उन्‍हें वोट करे। लेकिन ये सब ज्‍यादा दिन नहीं चलने वाला।