BJP नेता ने मुसलमानों की तुलना तेजपत्ते से कर दी, कहा..इसके बिना बिरयानी में स्वाद नहीं आ सकता

BJP नेता ने मुसलमानों की तुलना तेजपत्ते से कर दी, कहा..इसके बिना बिरयानी में स्वाद नहीं आ सकता

DESK: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मुलसमानों की तुलना तेजपत्ते से की है। कहा है कि मुसलमानों की हालत बिरयानी के तेजपत्ते जैसी हो गयी है। पार्टियां इस्तेमाल करके फेंक देती है। जबकि बिना तेजपत्ता के बिरयानी नहीं बन सकती। उन्होंने मुसलमानों की तुलना तेजपत्ते से कर दी। कहा कि यदि बिरयानी से तेजपत्ता निकाल दिया जाए तो बिरयानी में स्वाद नहीं आएगा. बिरयानी बेस्वाद हो जाएगा।


मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने  समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। वही मुसलमानों की तुलना तेजपत्ते से कर दी। कहा कि मुसलमानों की हालत बिरयानी के तेजपत्ते जैसी हो गई है, सभी पार्टियां इस्तेमाल करके निकाल कर फेंक देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिरयानी तेजपत्ते के बिना नहीं बन सकती है। ब्रजेश पाठक ने मुसलमानों से कहा कि यदि आप समाजवादी पार्टी से अलग होते है तो इस पार्टी को कोई पूछने वाला नहीं होगा। 


मुसलमानों से उन्होंने कहा कि देश की आजादी में आपने अहम भूमिका निभाई है।  एक बार आप भारतीय जनता पार्टी के बारे में सोचकर देखिए। देश और प्रदेश के बारे में सोचिए। यदि आप बीजेपी के साथ मिलकर चलते हैं तो आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। यह भरोसा हम आपकों देते हैं। आपके वोट से समाजवादी पार्टी ने सरकारी बनायी लेकिन आपके लिए कुछ भी नहीं किया।  


समाजवादी पार्टी ने आपको तेजपत्ता समझ लिया है। जब कुछ देने की बारी आती है तो मुसलमानों को फ्रेम से गायब कर दिया जाता है। इसलिए जब आपके पास समाजवादी पार्टी के लोग आएं तो यह कह देना कि हमने भाजपा का दामन थाम लिया है। अब हिन्दू और मुसलमान मिलकर काम करेंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देंगे। अब हिन्दू-मुस्लिम को कोई बांट नहीं सकेगा। बिना तेजपत्ता के बिरयानी बना नहीं सकेंगे।