ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

बीजेपी नेताओं ने जाप कार्यकर्ताओं को पीटा, पप्पू यादव बोले- भाजपा के गुंडों को गिरफ्तार करे सरकार

1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Sep 2020 09:52:12 PM IST

बीजेपी नेताओं ने जाप कार्यकर्ताओं को पीटा, पप्पू यादव बोले- भाजपा के गुंडों को गिरफ्तार करे सरकार

- फ़ोटो

PATNA :  राजधानी पटना में भाजपा नेताओं द्वारा जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं को पीटे जाने के बाद जाप संरक्षक पप्पू यादव काफी आहत हैं. मारपीट की इस घटना पर पप्पू यादव ने आपत्ति जताई है. उन्होंने सरकार से इस मामले में दोषी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है.




जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा सिर्फ वर्चुअल और डिजिटल रैली की अनुमति दिये जाने के खिलाफ सोमवार को पीआईएल दाखिल करने की घोषणा की है. उन्होंने दलील दी कि 80% लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं, गरीब के पास लैपटॉप नहीं और बाढ़ के कारण बिजली नहीं मिल रही तो ऐसे में वर्चुअल रैली से कैसे जनता से संपर्क होगा.  उन्होंने इसे चोर दरवाज़े से सरकार बनाने की साज़िश करार दिया। उन्होंने पूछा कि जिस पार्टी के पास पैसे नहीं वह कैसे यह सब कर पाएगी.


उन्होंने कहा कि जनता और उनकी पार्टी 'जाप' दोनों चुनाव के लिए तैयार है लेकिन जब जनता से हम मिलेंगे ही नहीं तो अपनी बात कैसे रखेंगे। उन्होंने मांग की कि नॉमिनेशन के तरीक़े को भी बदलना चाहिए.




उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बिहार की हक़ीक़त से अवगत नहीं है. तीन हिस्सा बिहार नदियों में डूबा है। छपरा-सीवान का हिस्सा डूबा है.  महानन्दा-कोसी उफान पर है। उन्होंने पूरा बिहार कोरोना वायरस से डरा हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि जब हालात अच्छे नहीं तो चुनाव क्यों.  उन्होंने कहा कि जो सरकार किसान के साथ नहीं, उसे रहने का अधिकार नहीं.


उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने वाली जन अधिकार पार्टी पर हमला किया गया.  बीजेपी को आगाह किया कि गुंडई नहीं चलने वाली. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के दफ्तर में गुंडे बैठते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक रामचन्द्र जी को जान से मारने की साज़िश थी. उन्होंने मुख्यमंत्री से अविलंब केस करने की मांग की. उन्होंने कहा कि केस नहीं करने पर कोर्ट जाएंगे.