बीजेपी नेता की हत्या पर सम्राट चौधरी ने सरकार को चेताया, बोले- घटना में PFI की भूमिका

बीजेपी नेता की हत्या पर सम्राट चौधरी ने सरकार को चेताया, बोले- घटना में PFI की भूमिका

PATNA : कटिहार जिले में बीजेपी नेता की हत्या को लेकर सियासी लड़ाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि इस घटना में पीएफआई की मुख्य भूमिका है। सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में जब से महागठबंधन की सरकार आई है तभी से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार को बड़ी चेतावनी भी दे दी है। 





बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि हत्या में संलिप्त तीन लोगों की गिरफ्तारी की जाए। इसके लिए उन्होंने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। चौधरी ने कहा है कि अगर अपराधी नहीं पकड़े जाते हैं तो कटिहार में चक्का जाम कर जमकर विरोध करेंगे। कटिहार में बीजेपी नेता की हत्या में सम्राट चौधरी ने पीएफआई की भूमिका का आरोप लगाया है। 





सम्राट चौधरी ने कहा है कि हत्या के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारियों की ओर से लापरवाही बरती गई है। अपराधी घटना को अंजाम देकर खुलेआम घूमते हैं लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता है। मृतक बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की बात करते हुए चौधरी ने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन पार्टी को दिया है, लेकिन बिहार में सरकार बदलने के बाद उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई, जिसके कारण उनकी हत्या हो गई।