PATNA : पटना में कोरोना के रोकथाम के लिए 18 साल से ऊपर के लोगों के वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ती जा रही है. वहीं, सभी केंद्र पर खास कर युवाओं में वैक्सीन को लेकर काफी उत्साह है. इसी क्रम में वार्ड 48 के अंतर्गत चकमुसल्लाहपुर स्थित नरेश विद्या मंदिर में जिला प्रशासन और पटना नगर निगम के द्वारा टीकाकारण केंद्र बनाया गया है जिसमें रविवार को टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता और कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इन्द्रदीप चंद्रवंशी ने वैक्सीनेशन केंद्र का जायजा लिया.
इस अवसर पर मेयर सीता साहू ने वैक्सीन ले चुके लोगों से उनका हाल-चाल जाना और लोगों से ज्यादा संख्या में भारत में निर्मीत वैक्सीन को अपनाने की अपील की ताकि पटना शहर को कोरोना मुक्त बनाया जा सके. वहीं कुम्हारार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है. आगे अरुण कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन सभी लोगों को दी जाएगी. बिहार में वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. जिन लोगों को स्लॉट बुकिंग करने में कठिनाई आ रही हो, अब उन्हें स्पॉट रेजिस्ट्रेशन के माध्यम से वैक्सीनेशन होगा. जो लोग स्लॉट बुक कर सकते हैं, वो बुक करके भी वेक्सीन ले सकेंगें.
पटना में पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और होटल पाटलिपुत्रा अशोक इन केंद्र पर 24X7 वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. भाजपा पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने उक्त स्थल परीक्षण के अवसर पर मौजूद लोगों और विशेषकर युवाओं में वैक्सिनेशन के प्रति गंभीरता को लेकर खुशी ज़ाहिर की और युवाओं से कोरोना से बचने के लिए अपने आसपास के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर टीका केंद्र तक लाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना होगा.
पटना नगर निगम के वार्ड 48 के पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इन्द्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि अभी तक करीब 530 लोगों ने वैक्सीन लगवाया है. इसी तरह प्रतिदिन वैक्सीनेशन का कार्य चलेगा. हमारा लक्ष्य वार्ड 48 को कोरोना मुक्त बनाना है. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो जाये, यह हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. इस अवसर पर भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष निशांत कुमार, डब्लू मंडल, अध्यक्ष अमिताभ रंजन, महामंत्री संजीव कुमार बंटी, रमेश यादव, भारतेंदु मिश्रा, रोहित महतो, राजा, मनीष कुमार सुधांशु सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहें.