1st Bihar Published by: Updated Tue, 19 Oct 2021 01:49:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के भाई जेडीयू में शामिल हो गए हैं. पार्टी द्वारा आयोजित मिलन समारोह में मंत्री के भाई ने सदस्यता ग्रहण की.
बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के छोटे भाई रोहित चौधरी ने जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया है. जेडीयू के पार्टी ऑफिस स्थित कर्पूरी ठाकुर सभागार में आज एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें वे जेडीयू में हुए.
आपको बता दें कि रोहित चौधरी इससे पहले समता पार्टी के नेता थे. समता पार्टी छोड़कर उन्होंने जेडीयू में शामिल होने का फैसला किया. रोहित चौधरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने JDU में शामिल कराया. इस मौके पर विजय चौधरी, उपेन्द्र कुशवाहा भी मौजूद थे.
जेडीयू में शामिल होने के बाद रोहित चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रति आस्था को मन में रखकर मैं जदयू शामिल हुआ हूं. JDU से मेरा पुराना नाता रहा है और मैं समता पार्टी का भी सदस्य रहा हूं.