DELHI: झारखंड के सियासी गलियारों से बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन अब अलग पार्टी नहीं बनायेंगे। बल्कि बीजेपी में शामिल होंगे।
बीजेपी में जाना तय हो गया है। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चंपाई सोरेन ने मुलाकात की। इस दौरान यह तय हुआ है कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे।
दिल्ली में अमित शाह से मुलाक़ात के बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 30 सितंबर को रांची में चंपाई सोरेन बीजेपी का दामन थामेंगे।
असम के CM और झारखंड BJP के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि चंपाई सोरेन बीजेपी में आएं और हमें ताकत दें।