BJP महिला विधायक ने रोका CM नीतीश का रास्ता, नीतीश कुमार के सदन में जाने के दौरान जमकर हुई नारेबाजी

BJP महिला विधायक ने रोका CM नीतीश का रास्ता, नीतीश कुमार के सदन में जाने के दौरान जमकर हुई नारेबाजी

PATNA : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है और सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। लेकिन इससे पहले बाद ही अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला है। भाजपा के महिला विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रास्ता रोक लिया और विधानसभा पोर्टिको के बाहर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी इसके बाद मजबूरन नीतीश कुमार को भी काफी देर बाहर करना पड़ा और आखिरकार नीतीश कुमार ने माफी भी मांगी।


दरअसल, मुख्यमंत्री के बयान को लेकर 10.30 से बीजेपी विधायक विधानसभा के गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। वो मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। उसके बाद 10.40 पर सीएम विधानसभा पहुंचे को उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  उसके बाद सीएम कार से निकलकर मीडिया की ओर आने लगे। सीएम ने बयान पर माफी मांगी। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई।


उधर, सीएम के नीतीश के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान को लेकर बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर जमकर हंगामा किया। सीएम को विधान परिषद से सदन के अंदर एंट्री करनी पड़ी। सदन के अंदर भी सीएम के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।