भाजपा को वोट देने पर देवर ने भाभी को पीटा, बच्चों संग CM से मिली पीड़िता, शिवराज सिंह बोले..मेरी बहन चिंता मत करो..तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 09 Dec 2023 06:14:14 PM IST

भाजपा को वोट देने पर देवर ने भाभी को पीटा, बच्चों संग CM से मिली पीड़िता, शिवराज सिंह बोले..मेरी बहन चिंता मत करो..तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है

- फ़ोटो

DESK: मध्यप्रदेश के अहमदपुर थाना क्षेत्र के बरखेड़ा हसन गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि बीजेपी को वोट देने पर 4 दिसंबर को उसके देवर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीड़िता ने बताया कि जब बीजेपी की जीत की खुशी बच्चों के साथ मना रही थी तभी देवर जावेद खां वहां आया और गाली देते हुए कहने लगा कि भाजपा को तुम क्यों वोट दी? 


देवर यही नहीं रुका उसने भाभी की पिटाई कर दी। पीड़िता ने शिकायत करने थाने गयी लेकिन पुलिस ने देवर को गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं तब पीड़िता समीना बी अपने बच्चों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंची। पीड़िता की पिटाई की जानकारी जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को हुई तो उन्होंने उसे मिलने को बुलाया। सीएम ने पीड़िता से बातचीत की और उसे सुरक्षा दिये जाने की बात कही। 


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि "मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी।"मेरी बहन, तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है।