बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने की गरीबों की मदद, जरूरतमंदों के बीच राशन, मास्क और सेनेटाइजर का वितरण

बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने की गरीबों की मदद, जरूरतमंदों के बीच राशन, मास्क और सेनेटाइजर का वितरण

PATNA : भारतीय जनता पर के पूर्व सांसद आरके सिन्हा और बीजेपी के युवा नेता ऋतुराज सिन्हा की ओर से सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत पटना के संपतचक इलाके में गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. सोमवार बीजेपी किसान मोर्चा के नेतृत्व में फतेहपुर मंडल में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई.


जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे बीजेपी नेता ने बताया कि हर आपदा में बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा और ऋतुराज सिन्हा मदद के लिए आगे आते हैं. बिहार से जुड़े होने के कारण गरीबों और असहायों के प्रति उनका विशेष लगाव रहता है. पिछले दो साल से कोरोना जैसी आपदा में उन्होंने लोगों की समस्याओं का निदान निकाला और उन तक राहत सामग्री और अन्य जरूरी सामानों का वितरण करवाया.


सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सतीश राजू और  पटना महानगर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने गरीब, असहाय और जरूरतमंद सैकड़ों लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री, मास्क और सैनिटाइजर के पैकेट का वितरण किया. इस मौके पर सरोज रंजन पटेल ने कहा कि सेवा ही भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता का सिर्फ एक उद्देश्य है. पूर्व सांसद आरके सिन्हा और बड़े भाई ऋतुराज इस मामले में कभी भी पीछे नहीं हटते, चाहे वो कोरोना काल हो, बाढ़ हो या भीषण ठंड हो.


कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष, चितरंजन सिंह, छोटु सिंह, किसान मोर्चा महामंत्री योगेन्द्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणवीर, राजीव रंजन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.