ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान

बीजेपी के पूर्व मंत्री ने कहा: बिहार के मंत्री रामसूरत राय के कारनामे जगजाहिर हैं, भू-माफियाओं से सांठ-गांठ कर बड़ा खेल किया है

1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Feb 2022 02:07:26 PM IST

बीजेपी के पूर्व मंत्री ने कहा: बिहार के मंत्री रामसूरत राय के कारनामे जगजाहिर हैं, भू-माफियाओं से सांठ-गांठ कर बड़ा खेल किया है

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: विवादों में घिरे रहने वाले बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय पर उनकी ही पार्टी के एक सीनियर नेता ने सीधा हमला बोल दिया है. बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने आज रामसूरत राय पर सीधा हमला बोला. प्रेस कांफ्रेंस कर कहा-मंत्री की भू-माफियाओं से सांठगांठ है. शुरू से ठेकेदारी करते रहे हैं और अब दादागिरी कर माफियाओं की मदद कर रहे हैं. सुरेश शर्मा ने कहा कि मंत्री रामसूरत राय अपने विभाग में क्या खेल कर रहे हैं इसे पूरी दुनिया जानती है।


बीजेपी में घमासान

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने आज प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मंत्री रामसूरत राय पर सीधा अटैक किया. सुरेश शर्मा ने कहा कि रामसूरत राय ने मुजफ्फऱपुर शहर को नर्क बनाने की साजिश रची है. रामसूरत राय भूमाफियाओं से सांठगांठ कर मुजफ्फरपुर शहर से जल निकासी के लिए STP यानि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं बनने दे रहे हैं. इस प्लांट को लगाने के लिए सारी कागजी प्रक्रिया पूरी हो गयी थी लेकिन मंत्री ने भूमाफियाओं की शह पर इस पर रोक लगवा दिया है. 


दरअसल पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर शहर से जल निकासी के लिए एसटीपी बनाने के लिए मुहिम चला रखा है. लेकिन भूमि सुधार औऱ राजस्व विभाग ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की जमीन पर अडंगा फंसा दिया है. सुरेश शर्मा ने दो दिन पहले भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के रवैये पर नाराजगी जताते हुए इस विभाग के मंत्री रामसूरत राय पर सवाल उठाये थे. हम आपको बता दें कि रामसूरत राय भी मुजफ्फरपुर जिले से ही हैं. इसी बीच रामसूरत राय ने अपनी ही पार्टी के वरीय नेता सुरेश शर्मा पर हमला बोलते हुए बयान दे दिया था कि उन्हें समझदारी नहीं है औऱ वे अपने लाभ के लिए गलत बयान दे रहे हैं.


ठेकेदारी से लेकर दादागिरी

नाराज पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने आज जवाब दिया. मीडिया के सामने कहा-मैं भी काफी दिनों तक मंत्री रहा हूं. भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा. मैंने कभी ठेकेदारी नहीं किया है. ठेकेदारी का काम मंत्री रामसूरत राय करते रहे हैं. सुरेश शर्मा ने कहा-मंत्री कहते हैं कि मुझे समझदारी नहीं है. उन्हें बता दूं कि मैं इंजीनियर का बेटा हूं और खुद भी इंजीनियर हूं. रामसूरत राय को ये बनने में बहुत समय लगेगा. रामसूरत राय जमीन जोतें, नेतागिरी करें. वे दादागिरी करने की कोशिश कर रहे हैं. मंत्री विभाग चला रहे हैं कि दादागिरी कर रहे हैं।


बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि रामसूरत राय भूमाफियाओं के साथ साजिश कर मुजफ्फरपुर शहर से जल निकासी का प्लांट नहीं बनने दे रहे हैं. मैंने इसके लिए आवाज उठायी तो मेरे उपर आरोप लगा रहे हैं. अगर मंत्री साबित कर दें कि मेरा कोई भी व्यक्तिगत स्वार्थ इससे जुडा है तो मैं राजनीति से सन्यास ही नहीं ले लूंगा बल्कि वे जितना कहेंगे उतना जुर्माना भी दूंगा. मंत्री को बताना चाहिये उनके कारनामों की चर्चा चारो ओर क्यों हो रही है. विधानसभा तक में लगातार चर्चा क्यों होती है।