BJP के इस मुख्यमंत्री ने कहा-कौन हैं शाहरूख खान? कहां के हैं, मैं उऩके बारे में कुछ नहीं जानता

BJP के इस मुख्यमंत्री ने कहा-कौन हैं शाहरूख खान? कहां के हैं, मैं उऩके बारे में कुछ नहीं जानता

DESK: शाहरूख खान की फिल्म पठान के विरोध में हंगामे के बीच एक भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल पर रोचक जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कहा-शाहरूख खान कौन हैं? कहां के रहने वाले हैं, मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानता। उस राज्य में शाहरूख की फिल्म पठान को लेकर हंगामा मचा है और पत्रकारों ने उसी बारे में मुख्यमंत्री से सवाल किया था। 


असम के मुख्यमंत्री का बयान

दरअसल असम की राजधानी गुवाहाटी में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। गुवाहाटी के नोरंगी स्थित एक सिनेमाघर में जमकर हंगामा किया गया था। इस सिनेमा घर में शाहरूख खान की फिल्म पठान दिखाया जाने वाला है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म का पोस्टर फाड़कर उसे जला दिया। इसके बाद पत्रकारों ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शाहरूख खान की फिल्म को लेकर सवाल किया था। 


मदद मांगेगे तो मैं इस मामले को देखूंगा

पत्रकारों ने हेमंत बिस्वा सरमा को बताया कि शाहरूख खान ब़ॉलीवुड के अभिनेता हैं और उनकी फिल्म पठान का प्रदर्शन हो रहा है. हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वे शाहरूख खान को नहीं जानते. ना ही शाहरूख खान ने उनसे फिल्म को लेकर कोई बात की है. लेकिन बॉलीवुड के बहुत सारे लोग उनसे बात करते हैं. यदि शाहरूख खान उनसे बात करेंगे तो वे इस मामले को जरूर देखेंगे. यदि किसी ने कानून-व्यवस्था का उल्लंघन किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।


बता दें कि शाहरूख खान की फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी के साथ बेशर्म रंग गाने का विरोध हो रहा है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने भगवा बिकनी वाला सीन फिल्म से हटा दिया है. लेकिन फिर भी देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच दिल्ली में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के नेताओं को फिल्मों पर गैरजरूरी टिप्पणी से बचने की सलाह दी थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि कुछ लोग किसी फिल्म पर बयान देते हैं फिर वह पूरे दिन टीवी औऱ मीडिया में चलता रहता है. ऐसे अनावश्यक बयानों से बचना चाहिये।


बता दें कि शाहरूख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में भगवा बिकनी के साथ बेशर्म रंग गाने पर बीजेपी के कई नेता एतराज जता चुके हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर भाजपा नेता राम कदम पठान को बॉयकाट करने का आह्वान कर चुके हैं।