1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 Aug 2021 03:17:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जातीय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी में आंतरिक गतिरोध की बात का उपेंद्र कुशवाहा को करारा जवाब मिला है. भारतीय जनता पार्टी के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरिभूषण ठाकुर ने उनपर जवाबी हमला किया है. हरिभूषण ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी में कोई कनफ्लिक्ट नहीं है. उन्हें अपनी पार्टी पर ध्यान देना चाहिए. उनकी पार्टी में खुद 3 पावर सेंटर खुले हुए हैं. आतंरिक गतिरोध उनकी पार्टी में है, बीजेपी में नहीं.
आपको बता दें कि आज उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी के अंदर ही विवाद चल रहा है, इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है इसलिए जल्द से जल्द बीजेपी नेताओं को मिल बैठकर इस विवाद को सुलझा लेना चाहिए. इसपर हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा नेता हैं, नेता तो बयान देते रहते हैं. उनके यह कह देने से कि बीजेपी में आतंरिक गतिरोध है तो इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, यह बात सबको पता है.
बिस्फी विधायक ने कहा कि बिहार से प्रतिनिधिमंडल जातीय जनगणना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचा था. अब इसपर प्रधानमंत्री का जो भी निर्णय होगा, वह हम सभी को मंजूर होगा.
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल को और उनके बयानों के बारे में सभी लोग जानते हैं. तारकिशोर प्रसाद के लिए उन्होंने जो कुछ भी कहा उसका कोई मतलब नहीं है.