भाजपा का मिशन 2024: बिहार में लालू-नीतीश को धूल चटाने की तैयारी, बीजेपी ने भी बुला ली बड़ी बैठक

भाजपा का मिशन 2024: बिहार में लालू-नीतीश को धूल चटाने की तैयारी, बीजेपी ने भी बुला ली बड़ी बैठक

PATNA: नया साल आने से पहले बी बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सगर्मियां तेज हो गई है। एक तरफ जहां मंगलवार को बिहार कांग्रेस की बड़ी बैठक दिल्ली में होने जा रही है तो वहीं जेडीयू ने आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। अब बीजेपी ने भी लोकसभा चुनाव में विपक्ष को धूल चलाने के लिए 30 दिसंबर को पार्टी नेताओं की बैठक बुला ली है।


दरअसल, लोकसभा चुनाव में एक-दूसरे को शिकस्त देने के लिए एनडीए और इंडी गठबंधन अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस ने बिहार की सभी 40 सीटों को अपने पाले में करने के लिए दिल्ली में मंगलवार को बड़ी बैठक बुलाई है तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी अपना दम दिखाने के लिए तैयार है। जेडीयू ने आगामी 29 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा तेज है कि जेडीयू इस बैठक के जरिए कोई बड़ा फैसला ले सकती है।


अब बीजेपी ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के खिलाफ रणनीति तय करने के लिए आगामी 30 दिसंबर को बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुला ली है। बैठक की अध्यक्षता सम्राट चौधरी करेंगे। इस बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारियों, सभी जिला अध्यक्षों, लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा संयोजक को बुलाया गया है। वहीं बैठक को प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ भी संबोधित करेंगे।


इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक एक्टिव करने का टास्क पार्टी नेताओं को दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के नेताओं से सुझाव लिए जाएंगे और विपक्षी गठबंधन को घेरने की रणनीति तय की जाएगी। बैठक का मुख्य मकसद प्रदेश से लेकर जिला और मंडल स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सक्रिय करना है।