1st Bihar Published by: Updated Mon, 28 Feb 2022 04:26:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल के बयान को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल के इस बयान को लेकर आज विपक्षी पार्टियों ने राजभवन मार्च किया।
हरि भूषण ठाकुर के बयान पर विपक्षी विधायकों ने निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही तो वही कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि जो व्यक्ति संविधान की शपथ लेता है वहीं संविधान विरोधी बयान देता है। बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल के इस बयान को लेकर आज विपक्षी पार्टियों ने राजभवन मार्च किया।
राजद, कांग्रेस, वाम दल के विधायकों ने बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल के बयान को लेकर राजभवन मार्च किया। मार्च में शामिल विधायक बचौल के बयान से नाराज थे।
कुछ विधायकों का कहना था कि झूठे विचारधारा के लोगों का काम है अपने बयान से पलटना उनसे क्या विश्वास कर सकते है। हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान से नाराज विधायकों का यह भी कहना है कि बचौल ने जिस भाषा का प्रयोग किया उससे संंविधान को खतरा है। हरिभूषण ठाकुर को इसे लेकर माफी मांगनी चाहिए।



