बर्थडे से पहले अपने घर की सफाई करने खुद ही निकले हैं बापू, देखिये तस्वीरें

बर्थडे से पहले अपने घर की सफाई करने खुद ही निकले हैं बापू, देखिये तस्वीरें

PATNA : गांधी जयंती के मौके पर इस बार राजधानी पटना में एक अनोखी चीज देखने को मिली है. इस साल खुद बापू घूम-घूमकर सफाई अभियान चलाते नजर आये हैं.  दरअसल, पटना नगर निगम ने 2 अक्टूबर को लेकर एक अनोखी पहल की है जिसमें कुछ लोग बापू की वेशभूषा में घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं. 


गौरतलब है कि पिछले दो सालों से पटना नगर निगम की गाड़ी हर दिन कचरा लेने जा रही है लेकिन फिर भी ना तो सड़कों से कूड़ा प्वाइंट गायब हुए और ना ही नालियों में कूड़ा डंप करना बंद हुआ है. इसी के मद्देनजर निगम प्रशासन ने यह पहल की है ताकि लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके. 

नगर निगम के कर्मचारियों को बापू की वेशभूषा में घूमने के लिए कहा गया है और वो लोग पटना वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे रहे हैं और लोगों से नाले में कूड़ा नहीं फेंकने और आसपास की जगहों पर साफ़-सफाई रखने की अपील कर रहे हैं.