DARBHANGA : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक बर्थडे पार्टी में पांच की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने इंजीनियर को गोली मार दी. जिसके बाद बर्थ डे पार्टी में अफरातफरी मच गई.
आनन-फानन में गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
वही पुलिस ने मौके से एक गोली बरामद किया है. घायल फकरुदीन ने कहा कि जिस वक्त हमलोग पार्टी कर रहे थे उस वक्त रौनक सिंह अपने साथी के जबरदस्ती हॉल में प्रवेश किया और जॉन्टी सिंह पर हमला कर दिया. जबहमलोगों ने उसका बचाव किया तो हमे ही गोली मार दी.
घटना के बारे में सिटी एसपी अशोक कुमार ने कहा कि पार्टी के दौरान फायरिंग की घटना हुई है. एक शख्स को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि सभी अपराधी का पूर्व से ही अपराधिक कनेक्शन रहा है. वह सब मनचले और बदमाश टाइप के लड़के हैं. जानकारी के अनुसार यह लड़ाई जॉन्टी सिंह और रौनक सिंह के बीच थी. इसी वजह से फायरिंग हुई हैं, उसी क्रम में क्रॉस फायरिंग में उस लड़के को गोली लगी है.