बिना शौचालय निर्माण के ही कर दिया गया राशि का भुगतान, बीडीओ पर की गई कार्रवाई

बिना शौचालय निर्माण के ही कर दिया गया राशि का भुगतान, बीडीओ पर की गई कार्रवाई

DARBHANGA: शौचालय का निर्माण ना हो और उसका भुगतान कर दिया जाए यह जानकर आप भी हैरान हो गये होंगे। लेकिन यह बात सही है मामला दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के उघरा पंचायत का है जहां 28 लाभुकों को बिना शौचालय निर्माण के ही 2 लाख 92 हजार रुपया भुगतान कर दिया गया। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी ने बीडीओ अविनाश कुमार के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है। 

 


गौरतलब है कि उघरा पंचायत के पूर्व मुखिया ने इस संबंध में जिला लोक जन शिकायत निवारण केंद्र में अपनी शिकायत दर्ज की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए ग्रामीण विकास विभाग के सचिव बाला मुरुगन डी ने बीडीओ पर कार्रवाई की। बिना शौचालय निर्माण के ही राशि का भुगतान करना बीडीओ अविनाश कुमार को काफी महंगा पड़ गया। बीडीओ पर कार्रवाई करते हुए उनके वेतन वृद्धि पर तत्काल रोक लगा दी गयी है। बताते चले कि बहादुर प्रखंड के उघरा पंचायत में 28 लाभुकों को शौचालय निर्माण कराए बगैर 2 लाख 92 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया था जिसके बाद लोक जन शिकायत निवारण में मामला आने पर कार्रवाई की गयी।