भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, बिना सड़क बनाए ही पैसा निकालने वाले इंजीनियर समेत आठ पर FIR

भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, बिना सड़क बनाए ही पैसा निकालने वाले इंजीनियर समेत आठ पर FIR

GOPALGANJ : स्थानीय प्रखंड के चकरावां खास पंचायत में हुए 27 लाख के गबन के मामले में मनरेगा के कार्यपालक अभियंता, पीओ, रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, लेखापाल और कंप्यूटर ऑपरेटर सहित आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

बीडीओ संजय कुमार राय ने इन सभी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इससे पहले इन कर्मियों पर बर्खास्तगी की कार्यवाई भी शुरू की जा चुकी है. अब थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है.

 बता दें कि चकरावां खास पंचायत में सांसद और विधायक निधि से बनी चार सड़कों को मनरेगा से कार्यान्वित दिखाकर 27.43 लाख की निकासी कर ली गई थी. इस मामले में पंचायत के पूर्व मुखिया रामाशंकर चौरसिया की शिकायत पर ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से कराई गई जांच में पता चला कि सांसद व विधायक मद से पूर्व में बन चुकी सड़क को ही मनरेगा से बनाने की कागजी खानापूर्ति कर पैसा निकाल लिया गया था. इसी में कार्यवाई करते हुए इन सभी के खिलाफ BDO के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.