बिना मास्टर प्लान के भभुआ शहर में बना दिया गया नाला, बारिश होते ही इलाके में हो जाता है जलजमाव

बिना मास्टर प्लान के भभुआ शहर में बना दिया गया नाला, बारिश होते ही इलाके में हो जाता है जलजमाव

KAIMUR: कैमूर में जलजमाव से लोग परेशान हैं। जिले के नगर परिषद भभुआ के निवर्तमान सभापति जैनेंद्र आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बिना मास्टर प्लान के ही पूरे भभुआ शहर में नाले का निर्माण करा दिया गया है। जिसके कारण बारिश होते ही शहर जलमग्न हो जाता है। यदि मास्टर प्लान के तहत नाले का निर्माण हुआ होता तो आज यह स्थिति नहीं होती। 


नगर परिषद भभुआ के निवर्तमान सभापति जैनेंद्र आर्य ने कहा कि जब वे सभापति थे तब सीवरेज बनाने का प्लान सरकार को भेजा गया था। लेकिन सरकार की तरफ से अप्रूवल नहीं मिला। जिस कारण छोटा-छोटा नाला बना दिया गया लेकिन नाले का लेवल लिया ही नहीं गया। जिसमें सरकारी राशि का तो खर्च हो गया लेकिन जलजमाव की स्थिति वैसे ही बना रहा।


मीडिया को जानकारी देते हुए निवर्तमान नगर परिषद भभुआ के सभापति जैनेंद्र आर्य ने बताया कि भभुआ शहर का जब भी विकास किया गया तो कोई मास्टर प्लान के तहत नहीं किया गया। जब भी नाले की जरूरत महसूस हुई नाला तो बना दिया गया लेकिन मास्टर प्लान नहीं रहने से जलजमाव की स्थिति यथावत बनी हुई है।


उन्होंने बताया कि वे जब 2017 में चेयरमैन थे तब सरकार को ₹32 करोड़ का सीवरेज का प्लान लाया था लेकिन सरकार ने उतनी राशि नहीं होने का हवाला देकर सीवरेज नहीं बनने दिया और छोटे-छोटे नाले को पार्ट वाइज बनाना शुरू कर दिया। जिससे जलजमाव की समस्याएं उत्पन्न हो गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि भभुआ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए उप मुख्यमंत्री से भी मिल चुके है आवेदन के जरिये अपनी बातें भी रखी लेकिन अभी तब कोई नतीजा निकलकर सामने नहीं आया है।