PATNA: मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ट्रैक्टर चला रहे थे. लेकिन उनका ड्राइविंग लाइसेंस 2017 में ही फेल हो चुका है. पप्पू का चालान काटा जा रहा है. साथ ही उस ट्रैक्टर के कागजात की भी जांच की जा रही है. जिसको पप्पू चला रहे थे.
पप्पू यादव और राजीव नगर पुलिस के बीच बहस हुई है. पुलिस ने पप्पू को रोककर राजीव नगर थाना में बैठाया है. पप्पू यादव का कई वीवीआईपी के आवास पर कचरा फेंकने का कार्यक्रम था. इसको लेकर सुबह में ही पप्पू ने खुद और कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर पर कचरा लोड़ किया और उसको चलाते हुए आ रहे थे.
इस दौरान राजीव नगर के पास पुलिस ने पप्पू और उनके समर्थकों को ट्रैक्टर के साथ रोक दिया और राजीव नगर थाना लेकर गई. वही, कचरा फेंकने के डर से कई मंत्री और वीवीआईपी के आवासों पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.