बिहार : बिना दहेज और बैंड-बाजे के अकेले साइकिल से शादी करने पहुंचा दूल्हा, लॉकडाउन में बना मिसाल

बिहार : बिना दहेज और बैंड-बाजे के अकेले साइकिल से शादी करने पहुंचा दूल्हा, लॉकडाउन में बना मिसाल

BANKA : लॉकडाउन में एक तरफ जहां शादियों में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई देती हैं तो वहीं दूसरी तरफ युवक ने मिसाल पेश की है जिसकी चर्चा आज सभी जगह हो रही है. युवक बिना दहेज और बिना बैंड-बाजा और बारात के साइकिल पर सवार होकर अकेले दुल्हन के घर शादी करने पहुंच गया. युवक की इस आदर्श शादी से खुश होकर खुद BDO ने नवविवाहित जोड़े को पुरस्कृत किया. 


दरअसल, बांका जिले के शंभूगंज निवासी गौतम कुमार ने लोगों के सामने आदर्श शादी की मिसाल पेश की है. बताया जा रहा है कि भरतशिला पंचायत के कंचन नगर गांव के ब्रह्मदेव तांती की पुत्री कुमकुम कुमारी की शादी सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के उचागांव के अनिल तांती के पुत्र गौतम कुमार से दो साल पहले तय की गई थी. पिछले साल भी कोरोना के कारण दोनों की शादी नहीं हो पाई थी. फिर इस साल जैसे ही दोनों की शादी की तारीख तय हुई, फिर लॉकडाउन लग गया. 


इसके बाद गौतम कुमार ने इस लॉकडाउन में बिना दहेज और बिना बारात के शादी करने की ठान ली. गौतम के परिवार और गांव के ग्रामीण कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसने सेहरा बांधा और साइकिल से ही भरतशिला पंचायत के कंचन नगर पहुंच गया, जहां वधु पक्ष के लोगों ने उसका गर्मजोशी के साथ स्वागत कर शादी कराकर दोनों को विदाई कर दी.


इधर शंभूगंज BDO प्रभात रंजन ने खुद उचागांव पहुंचकर दम्पती गौतम कुमार और कुमकुम कुमारी को आशीर्वाद और नकद रुपए देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने दंपती को मुख्यमंत्री विवाह योजना का लाभ दिलाने की बात कही. वहीं, CO अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद, BPRO संजीत कुमार ने भी फोन पर नवविवाहिता दंम्पती से बात कर दोनों को ऐसी शादी करने के लिए बधाई दी.