1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 Feb 2020 09:55:20 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेटदर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद रहे.
खबर के मुताबिक पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि सोनिया गांधी शनिवार को पेश हुए बजट के दौरान लोकसभा में अनुपस्थित थी.
73 वर्षीय सोनिया गांधी पिछले कुछ सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से लगातार घिरी रही हैं, इसलिए राजनीतिक सक्रियता भी उनकी कम गई है. चुनावी रैलियों में भी कम जाती हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया तो उन्होंने एक बार फिर पार्टी की कमान संभाली हैं.