बीमा सेक्टर को मिली बड़ी राहत, FDI लिमिट 74 फीसदी करने का ऐलान

बीमा सेक्टर को मिली बड़ी राहत, FDI लिमिट 74 फीसदी करने का ऐलान

DESK  :केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में आज देश का आम बजट पेश  कर रही हैं. कोरोना संकट काल में अर्थव्यवस्था की रुकी रफ्तार को फिर से बढ़ाने के लिए टैक्स से लेकर रोजगार तक हर मोर्चे पर आम लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. 

इन सब के बीच वित्त मंत्री ने बीमा सेक्टर को बड़ी राहत दी है. अब एफडीआई की लिमिट बढ़ा कर 74 फीसदी करने का ऐलान किया गया है. बता दें कि पहले यहां पर सिर्फ 49 फीसदी तक की ही इजाजत थी. 

इसके अलावे निवेशकों के लिए चार्टर बनाने का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टार्ट अप कंपनियों के लिए ऐलान किया. इसके तहत करीब एक फीसदी कंपनियों को बिना किसी रोक-टोक के शुरुआत में काम करने की मंजूरी दी जाएगी.