पटना में बाइकर्स गैंग का उत्पात, दुकानदार के साथ मारपीट, बदमाशों का पीछा कर रहे थाना प्रभारी घायल

पटना में बाइकर्स गैंग का उत्पात, दुकानदार के साथ मारपीट, बदमाशों का पीछा कर रहे थाना प्रभारी घायल

PATNA: बड़ी खबर पटना से जहां बाइकर्स गैंग की गुंडागर्दी सामने आई है. इस गैंग के बदमाशों ने शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर इलाके में एक दुकान में जमकर तोड़फोड़ की है और दुकानदार से जमकर मारपीट की है. बाइकर्स गैंग की करतूत मामला शहर के बुद्धा कॉलनी इलाके का है. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइकर्स गैंग के 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास के एक पिस्टल भी बरामद किया है. पुलिस ने संदिग्धों के पास से पांच बाइक भी जब्त किया है. पहली बार पुलिस ने इस गैंग के लफंगों के खिलाफ एक्शन लिया है. फिलहाल पुलिस संदिग्धों के साथ पूछताछ कर उनके ठिकानों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने किया मंसूबा फेल बताया जा रहा है कि एक दुकानदार से रंगदारी मांगने को लेकर करीब 70 की तादाद में बाइकर्स गैंग के सदस्य पंचमुखी हनुमान मंदिर इलाके में जमा हुए थे. लेकिन पुलिस की कार्रवाई के चलते उनके मंसूबे फेल हो गए. पटना से राजन की रिपोर्ट