GAYA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गया जिले के फतेहपुर की है। जहां अपराधियों ने हीरो बाइक की शो रूम नंदनी इंटरप्राइजेज को निशाना बनाया गया है। अपराधियों ने शो रूम के मालिक से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी की रकम नहीं मिलने पर अपराधियों ने शो रूम पर हमला बोल दिया।
दिनदहाड़े शो रूम में घुसे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान कंपनी के कर्मचारी वहां से किसी तरह जान बचाकर भागे। गोलीबारी के दौरान कंपनी के गार्ड को गोली लग गयी जिससे आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट करवाया गया। नकाबपोश बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
वही व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। अपराधियों की तस्वीर शो रूम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है लेकिन अब तक पुलिस अपराधियों का पता नहीं लगा सकी है। हीरो शो रूम के मालिक नीलेश कुमार ने बताया कि अपराधियों ने बीस लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी नहीं देने पर शो रूम में घुसकर फायरिंग करने लगे। इस दौरान एक कर्मचारी के हाथ में गोली लगी है। फिलहाल वो खतरे से बाहर है।
नंदनी इंटरप्राइजेज के मालिक नीलेश कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद भी अपराधियों ने फोन किया था। फोन पर यह कहा था कि अभी एक कर्मचारी को गोली मारे हैं अब तुम्हारा और तुम्हारी फैमिली की बारी है। नीलेश ने यह भी बताया कि घटना के तीन दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। अपराधी खुल्लेआम गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस घटना से व्यवसायी और उनका परिवार काफी दहशत मेंं है। पीड़ित व्यवसायी पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।