BUXAR : बक्सर जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अब अपराधी हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. ताजा मामला चक्की थाना क्षेत्र का है. जहां गैस वेंडर से अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिए हैं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इंडियन गैस एजेंसी के वेंडर से कुछ बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित ने बताया कि कुछ बाइक सवार अपराधी आये और हथियार के बल पर उससे दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
चक्की थाने को मामले की सूचना दे दी गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और जल्द से अपराधियों को पकड़ लेने की बात कर रही है. इधर मामले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.