ब्रेकिंग न्यूज़

NEET एग्जाम देकर लौटे छात्र की होटल के कमरे में मिली लाश, परिजनों में मचा कोहराम खगड़िया में महिला से लूट मामले में 3 गिरफ्तार, हथियार और लूटी गई सोने की बालियां बरामद मोतिहारी में जमीन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, राजद नेता देवा गुप्ता समेत 15 पर FIR BIHAR: शराब के गोरखधंधे में महिलाओं की एंट्री, पुलिस ने मोतिहारी में माफिया पर कसा शिकंजा जमुई में चावल की कालाबाजारी: डीलर और ड्राइवर गिरफ्तार, FCI का चावल जब्त Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए Bihar Crime News: मामा-भांजे ने रची लूट की झूठी कहानी, बीमा के पैसे हड़पने के लिए खेला बड़ा खेल; जानकर हर कोई हैरान 50 हजार का इनामी अपराधी शशि मेहता गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश शादी में जा रही महिला का ऑटो में छूट गया गहनों से भरा थैला, इमानदार ऑटो चालक ने लौटाया, पुलिस ने भी निभाई जिम्मेदारी Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा

बाइक के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार ससुरालवाले फरार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 01 Apr 2024 09:22:25 PM IST

बाइक के लिए विवाहिता की हत्या, पति गिरफ्तार ससुरालवाले फरार

- फ़ोटो

AURANGABAD: दहेज हत्या की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि दिन पर दिन विवाहिता की हत्या की जा रही है। ताजा मामला बिहार के औरंगाबाद जिले का है जहां दहेज में बाइक, सोने की चेन और पैसे की मांग पूरी नहीं हुई तो विवाहिता की हत्या कर दी गयी। 


घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गये हैं जबकि पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि बीस वर्षीया विवाहिता की हत्या जहर खिलाकर की गयी है। घटना औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के नवादा गांव की है जहां ससुराल वालों पर बहू की हत्या किये जाने का आरोप मृतका के मायकेवालों ने लगाया है। 


मृतका की पहचान नवादा गांव निवासी मुकेश कुमार यादव की पत्नी मीना कुमारी के रूप में हुई है। मीना का मायके तेंदुआ गांव में है। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतका के पिता तेजू सिंह ने बताया कि 15 फरवरी 2023 में उन्होंने बेटी मीना की शादी उचित दान दहेज देकर हिन्दू रिति रिवाज से शादी हुई। लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद से ही ससुरालवाले और दहेज की मांग करने लगे। वो बाइक, सोने की चेन और पैसे की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवाले अपनी बहू मीना को प्रताड़ित करने लगे। 


उसकी अक्सर पिटाई की जाने लगी। इसे लेकर कई बार गांव में पंचायत भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद ससुरालवाले मीना को मारने की प्लानिंग करने लगे। इस बात की जानकारी खुद मीना ने फोन करके अपने मायके में कहा था लेकिन मायके वाले ने उसके बाद को ज्यादा सिरियस नहीं लिया। तब पिता ने कहा था कि परिवार में छोटी मोटी बात होती रहती है इसलिए चिंता करने की बात नहीं है परिवार के साथ मिलजुल कर रहना चाहिए। 


जिसके बाद से बेटी का फोन आना ही बंद हो गया। तभी अचानक दामाद मुकेश यादव ने बेटी के जहर खाने की सूचना दी। कहा कि उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पिता आनन-फानन अस्पताल पहुंचे तो देखा कि बेटी बेड पर मृत पड़ी हुई है। उस वक्त अस्पताल में ना तो पति थे और ना ही ससुरालवाले ही मौजूद थे। सभी मौके से फरार हो गये थे।


 मृतका के पिता ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की। वही फरार ससुरालवालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने मृतका के मायके वालों को सौंपा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।